मैया मोरी मैया मोरी घर आजा

मैया मोरी मैया मोरी घर आजा
सब तुझको पुकारे हो तेरे नाम का जगराता,

लाल लाल चोला माँ का बड़ा भाये,
माथे पर हीरो का मुकट सजाये,
चुनरी पे झड़ी मैया सुंदर सी तरियां
भावे हिरदे को घनी मोरी मैया,
जय हॉवे जय हॉवे तुम्हरी माँ
मैया मोरी मैया मोरी घर आजा
सब तुझको पुकारे हो तेरे नाम का जगराता,

भगतो की देख माँ कितनी भीड़ है
सुंदर सजा मैया तेरा मंदिर है
हाथ जोड़ खड़ी दीदार को तेरे माँ
विनती सुनो करू मैं पुकार तुमको
गूंज रह गूंज रहे जय कारे
मैया मोरी मैया मोरी घर आजा
सब तुझको पुकारे हो तेरे नाम का जगराता,

स्वागत में तेरे माँ फूल सजाये दीये और बाती से दीपक जलाए है
तोरण सजी मैया द्वार पे अम्बा की सुन्द चोंकी पे कलश बिठाए है
आ जाना आ जाना मैया मोरी
मैया मोरी मैया मोरी घर आजा
सब तुझको पुकारे हो तेरे नाम का जगराता,

download bhajan lyrics (690 downloads)