तेरे बेटे भुलाते है माँ

तेरे बेटे भुलाते है माँ आज तुझको माँ आना पड़ेगा,
तूने हर दम ही टाला हमे अब कोई ना बहाना चलेगा,

आज जिद पे अड़े है माँ सोच लो यु न टल पाएगे,
तुम बेटा बनाया हमे भजमाता निभाना पड़ेगा,
तेरे बेटे भुलाते है माँ.......

दूर रह के बहुत जी लिए अब तेरे बिन रहा जाए ना,
भोज बनती रही डोरियन फासले को मिटाना पड़ेगा,
तेरे बेटे भुलाते है माँ........

तेरा आना है माता मेरी एक पल की ही तो बात है,
चाहे एक पल घडी दो घडी श्री को दर्शन दिखाना पड़ेगा,
तेरे बेटे भुलाते है माँ .....
download bhajan lyrics (895 downloads)