ज़रा ये तो बता घाटे वाले

ज़रा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है,
नजरो में है तेरा नजारा तेरा रुतबा भी कुछ कम नहीं है,
ज़रा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है

आंख वालो ने तुमको है देखा,
कान वालो ने तुम को सुना है,
तेरा जलवा उसी ने है देखा जिनकी आँखों पे पर्दा नहीं है,
ज़रा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है

हम रहते है साँझ सवेरे तेरे हाथो चौरासी के फेरे,
मुझे एक सहारा है तेरा मेरा दूजा सहारा नहीं है,
ज़रा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है

तुझपे जो भी लुटाये अपनी हस्ती लोग कहते है उसको दीवाना,
हम को एक दर है तुम्हरा हम ज़माने से डरते नहीं है,
ज़रा ये तो बता घाटे वाले तेरा जलवा कहाँ पर नहीं है

download bhajan lyrics (975 downloads)