हो के लीले पे सवार करने भगतो का उधार

हो के लीले पे सवार करने भगतो का उधार खाटू नगरी से आएगा श्याम सरकार

हाथो में सोहे उसके मोरछड़ी प्यारी,
चल पड़ा है खाटू से तीन वान धारी,
भर देगा सबका भंडार भगतो हो जाओ तयार
खाटू नगरी से आएगा श्याम सरकार

हर कीर्तन में आते सांवरियां हर भगतो की लेते खबरियां
कलयुग का है अवतार नैया सब की करते पार
खाटू नगरी से आएगा श्याम सरकार

जहा जहा ज्योत मेरे संवारे की जलती
बाबा की किरपा वाहा पे बरसती
श्याम गावो मंगला चार करलो करलो जय जय कार
खाटू नगरी से आएगा श्याम सरकार
download bhajan lyrics (597 downloads)