मैं साईं का जोगी नाचू गली गली

मैं साईं का जोगी नाचू गली गली
बेपरवाह मांगू सब की भली
मैं साईं का जोगी नाचू गली गली

चोला फकीरी वाला मैंने पेहना है
अब तो ये चोला ही मेरा गेहना है,
दिल में बैठा वही खुदाया सब का अली
मांगे सब की भली
मैं साईं का जोगी नाचू गली गली

नाम उसी का सुबह श्याम मैं रट ता हु
रात हो या दिन मगन मैं रेहता हु
ना जाने कब भोर भई कब शाम ढली
मैं साईं का जोगी नाचू गली गली

जाहा भी देखू तेरे नाम का सजदा है,
बिना साईं के कुछ नही प्यारा लगता है
मुझको तो बस भा गई उसकी प्रेम की गली
मैं साईं का जोगी नाचू गली गली
श्रेणी
download bhajan lyrics (576 downloads)