तेरे दर पे देखो आये है

अब तो साई नाथ तेरे दर पे देखो आये है,
हम तो साई नाथ तेरे दर पर चले आये है,
दर दर की ठोकरे खा कर सारी ज़िंदगी बिताये है,
हम तो साई नाथ तेरे दर पर चले आये है,

साई तेरे कदमो में है मेरी तकदीर,
या बना दे दिल का आमिर या बना दे फकीर,
करदे रेहम कर्म तुझको मन में हम बिठाये है,
अब तो साई नाथ तेरे दर पे देखो आये है,
हम तो साई नाथ तेरे दर पर चले आये है,

ना मैं सोना चांदी मांगू न ही हीरा मोती,
तेरे भक्तो को घटे न कभी दो वक़्त की रोटी,
सत सत करू नमन तेरे चरणों में शीश झुकाये है,
अब तो साई नाथ तेरे दर पे देखो आये है,
हम तो साई नाथ तेरे दर पर चले आये है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (858 downloads)