शिरडी वाले साई की बात ही निराली है

शिरडी वाले साई की बात ही निराली है,
उसकी झोली भर देते जिसकी झोली खाली है,

शिरडी वाले साई की बात ही निराली है
सबको दान दे दीजिए आया हर सवाली है,
उसकी झोली भर देते जिसकी झोली खाली है,
मेरे शिरडी वाले साई की बात ही निराली है,

अब तो मुझको दर्शन दो वरना जान दे दूगा,
ये आप की अमानत है लो जान निकलन ने वाली है,
उसकी झोली भर देते जिसकी झोली खाली है,
मेरे शिरडी वाले साई की बात ही निराली है,

जिसने जो भी माँगा है साई ने अदा वो किया,
आज तक न मेरी कोई बाबा तुमने बात मानी है,
उसकी झोली भर देते जिसकी झोली खाली है,
मेरे शिरडी वाले साई की बात ही निराली है,

क्या करू जहा लेकर सारी दुनिया ठोकर में,
तेरा नाम ले ले कर दौलत वो कमाई है,
उसकी झोली भर देते जिसकी झोली खाली है,
मेरे शिरडी वाले साई की बात ही निराली है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (917 downloads)