होली खेल रहे नंदलाल ब्रिज की गलियों में

होली खेल रहे नंदलाल ब्रिज की गलियों में
गलियों में गलियों में ब्रिज की गलियों में
होली खेल रहे नंदलाल ब्रिज की गलियों में

राधा जी को घेर डगर में पीलो पटका बाँध कमर में
देखो चले मटकनी चाल ब्रिज की गलियों में
होली खेल रहे नंदलाल ब्रिज की गलियों में

विच करी की धार मार के
रंग बिरंगे रंग ढार के
ये तो कर रिहा गजब कमाल ब्रिज की गलियों में
होली खेल रहे नंदलाल ब्रिज की गलियों में

कही बसंती कही पे पीला
कही गुलाबी कही पे नीला
उड़ रहे है रंग गुलाल ब्रिज की गलियों में
होली खेल रहे नंदलाल ब्रिज की गलियों में

ढोलक और पखा बज बाजी
झूम झूम के नीलम नाची
नाचे राज अनाडी लेके ताल ब्रिज की गलियों में
होली खेल रहे नंदलाल ब्रिज की गलियों में

श्रेणी
download bhajan lyrics (585 downloads)