सम्भालो कन्हैया

कान्हा रे ------कान्हा

तुम्ही मेरी नैया तुम्ही हो खिवैया
सम्भालो कन्हैया सम्भालो कन्हैया
डूब रहा हूँ देखो जग के रचैया
सम्भालो कन्हैया सम्भालो कन्हैया

क्या मैं बताऊँ क्या मैं दिखाऊं
आँखों का नीर कान्हा कैसे छुपाऊं
दुःख की चली रे कान्हा कैसी पुरवैया
सम्भालो कन्हैया सम्भालो कन्हैया

घिर गए आज देखो बदल काले काले
टूट रही हैं सांसें ओ मुरली वाले
कल क्या करोगे आके बंसी बजैया
सम्भालो कन्हैया सम्भालो कन्हैया

इतना तो कह दे कि मैं तेरा विश्वास हूँ
क्यों घबराता पगले तेरे आस पास हूँ
केशव भरोसे तेरे पकड़ो ये बैयां
सम्भालो कन्हैया सम्भालो कन्हैया
श्रेणी
download bhajan lyrics (763 downloads)