तेरे जीवन में खुशिया तमाम आयेगे

तेरे जीवन में खुशिया तमाम आयेगे
लेले माँ की दुआए यही काम आयेगे

नो महीने तन के सांचे में ढालती है माँ
फिर हमे जन्म देती और पालती है माँ,
खुशियों के फूल जीवन में लेह लहायंगे
लेले माँ की दुआए यही काम आयेगे

माँ ने पैदा किया तब ये पहचान है,
माँ हमारी तुम्हारी सब की भगवन है,
माँ जो देती वो इश्वर ही दें न पायेगे
लेले माँ की दुआए यही काम आयेगे

अगर दुआ माँ का है सब से धन वान  तू
बल शाली शक्ति शाली सब से भुधि मान तू
जो अभागे है ये सुख कहा से पायेगे
लेले माँ की दुआए यही काम आयेगे
download bhajan lyrics (570 downloads)