गौरी के लाडले

जय जय गणपति नमह
गोरी के लाडले तेरी माया बड़ी अपार,
जय जय गणपति नमह

सबसे प्रथम बाबा तेरी होती आई पूजा
तेरे वरगा बाबा कोई देव नही दूजा
मैया के लाडले गोरी के लाडले
तेरी माया बड़ी अपार
मैया के लाडले हमे भव् से कर दो पार
गोरी के लाडले तेरी माया बड़ी अपार,

पान चड़े फूल चड़े और चड़े मेवा लड्डूआ का भोग लगे संत करे सेवा
गोरा के लाडले मैया के लाडले शीश झुकाऊ बार बार
गोरी के लाडले तेरी माया बड़ी अपार,

अंधे को नेत्र देते कोडीन को काया
बाँझन को पुत्र देते निर्धन को माया,
गोरा के लाडले मैया के लाडले
महारा भी रखियो ध्यान

तेरे भगत बुलावे बाबा आजा म्हारे गाव में
उतम छोकर सब भगतो की करे राम राम है
माता के लाडले गोरी के लाडले विनती सुन लो
गोरी के लाडले तेरी माया बड़ी अपार,

श्रेणी
download bhajan lyrics (764 downloads)