दादा बसें दिल मे

दादा अखंड तेरी जोत जले, तू हम सबके दिल में बसे
जो बंद करूँ आंखें मैं बस तुझे देखूं,
जय भैरव दादा, चौमुखा दादा  खडखड़ा के दादा,
जय भैरव दादा

जब घबराए मन मेरा, नाम लूं मैं किसका,
छोड़ तेरे दर को दादा, जाऊं धाम किसका,
नहीं नहीं, कोई नहीं, मेरा बस तू ही है
मन को मेरे बस तू भाए जिसपे ये  नजर रुक जाए,
जो बंद करु आखें मै बस तुझे देखूं          
जय भैरव दादा...........

हम सभी भक्त है आये, दरशन को तेरे,                                              
हम तेरे बन गये दादा,तुम बन जाओ मेरे,
लिया नहीं, कुछ भी तूने, दिया ही दिया है
तुझको कर रहे हम अर्पण, सब हमारा तन मन और धन,
जो बंद करूँ आखे मैं बस तुझे देखूं,
जय भैरव दादा........

जब से पाया है दर तेरा, खुशियां है छाई,
पतझड़ था जीवन मेरा, है बहारे आई,
ज्योति करें अरजी  यही तुम  हमे संभालना
जो भी तेरे दर पर आए, वर तुमसे पल में पाये,  
जो बंद करूँ आखें मैं बस तुझे देखूं
जय भैरव दादा.......

SINGER   -  JYOTI AGARWAL
LYRICS   -  JYOTI AGARWAL
CONTACT US - 9830531000
श्रेणी
download bhajan lyrics (610 downloads)