तेरे हाथ में बाला जी मेरी डोरी रे

तेरे हाथ में बाला जी मेरी डोरी रे
सारी दुनिया फैन तेरी या हो रही रे
सुन ले बाबा बंड धना मैं छोडू न
गलती हुई जो मांगू तने से सॉरी रे
तेरे हाथ में बाला जी मेरी डोरी रे

तेरी तीन लोक में हो रही सारे चर्चा से
हाथो हाथ तू सब ने देता परचा से
तेरे ने डिमांड घने मैं करता न
मेरे में बस एक याही कमजोरी से
तेरे हाथ में बाला जी मेरी डोरी रे

तेरे धाम पे जो भी अर्जी लावे से
तेरे से वो मन चाया फल पावे से
तेरी लिस्ट में सब का नंबर है बाबा तेरे आगे चले न जोरा जोरी से
तेरे हाथ में बाला जी मेरी डोरी रे

बाला जी तो सब के संकट काटे जी
भीम सेन यो नही किसी ने नाटे जी
बाला जी की जिस पे किरपा हो जावे
तन दोलत से तेरी भरे तिजोरी रे
तेरे हाथ में बाला जी मेरी डोरी रे
download bhajan lyrics (634 downloads)