हारे को एक सहारो है

हारे को एक सहारो है खाटू वालो श्याम,

खाटू में बिराजे कलयुग में डंका बाजे,
सारी दुनिया से नरयो है खाटू वाला श्याम,

जद जद कोई नैया भटकी और वीच भवर में अटकी
नदिया को एक किनारों है खाटू वाला श्याम,

यो देव बड़ा बलशाली एक जग में शान निराली,
ना गोरो है ना कालो है खाटू वाला श्याम,

मै जीत रहा हर बाजी थारे चलते श्याम जी
एई श्याम जान से प्यारो है,खाटू वालो श्याम,

download bhajan lyrics (1061 downloads)