माता तेरे खजाने में ममता भरी पड़ी

माता तेरे खजाने में ममता भरी पड़ी
मिलती है उसको जिसकी हो किस्मत बड़ी बड़ी

होते नहीं है दूर जो मां के द्वार से
रहमत का हाथ रखती मां जिस पर नजर पड़ी
मिलती है उसको जिसकी हो किस्मत बड़ी बड़ी
माता तेरे खजाने में ममता भरी पड़ी

जिसने भी मां की याद में खुद को भुला दिया
रहती है पास मां सदा हर पल हर घड़ी
मिलती है उसको जिसकी हो किस्मत बड़ी बड़ी
माता तेरे खजाने में ममता भरी पड़ी

कतरी को मां ने पल में समंदर बना दिया
माता ने भटके शर्मा को अपना बना लिया
है शिवशक्ति पास में रहती सदा खड़ी
मिलती है उसको जिसकी हो किस्मत बड़ी बड़ी
माता तेरे खजाने में ममता भरी पड़ी
download bhajan lyrics (589 downloads)