खोल दे पट मंदिर को

ओ बाबा म्हारा खोल दे पट मंदिर को आज याद थारी ले आई

तेरे मंदिर के आगन में भीड़ पड़ी से भारी
दूर दूर से आये है मिलने लाखो नर नारी,
श्री श्याम जय कार लगाई मने याद थारी ले आई
ओ बाबा म्हारा खोल दे पट मंदिर को आज याद थारी ले आई

हारे के सहारे मने साथ थारा चाहिए
भटक रहे हम श्याम बाबा सिर पे हाथ चाहिए
करलो श्याम अब सुनवाई माहने याद थारी ले आई
ओ बाबा म्हारा खोल दे पट मंदिर को आज याद थारी ले आई

दूर करो अब चिंता हमारी बाबा श्याम दातारी
एक नजर करो राजू पर खाटू श्याम बिहारी,
चरणों में धोक लगाई म्हाने याद थारी ले आई
ओ बाबा म्हारा खोल दे पट मंदिर को आज याद थारी ले आई

श्रेणी
download bhajan lyrics (502 downloads)