हारा वाले ने लूट लिया दिल मेरा

हारा वाले ने लूट लिया दिल मेरा
कुंडला वाले ने लूट लिया दिल मेरा
लूट लिया दिल सईयो लूट लिया दिल मेरा

पनिया भरण नू जद मैं चली
राह विच मिल गया कान्हा
सुध बुध मैनु रही ना तन दी
पानी रूड गया मेरा
हारा वाले.............

दूध वेचन नू जद मैं चली
राह विच मिल गया कान्हा
मटकी मेरी फोड़ गिराई
दूध रूड गया मेरा
हारा वाले..............

रोंदी रोंदी घर मैं पहुंची
माँ मेरी घबराई
गली महोला कठा हो गया
सखिया पाया घेरा
हारा वाले.............

माँ मेरी ने वैद बुलाया
नवज मेरी दिखलाई
वैद नू कुझ वी समझ ना आया
रोग अवलडा मेरा
हारा वाले.............

दिल दिया ऱमजा दिल ही जाने
कोई ना जाने पीड़ पराई
मैं अपने मोहन दी हो गयी
मोहन हो गया मेरा
हारा वाले.............

श्रेणी
download bhajan lyrics (825 downloads)