वो ही आएंगे तेरे काम

केसरी नंदन अंजनी का लाला
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम

भाई भरत सम राम ने माना
जगत सकल ने महिमा बखाना
किया देव ऋषियों ने गुणगान
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम

हृदय में सिया राम बसे हैं
पीर जो सबके नसे हैं
करेंगे तेरा वे कल्याण
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम

सदा संकट टालें
सब काज संभालें
आए प्रभु के भी काम
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम

भक्तों में कोई भक्त ना ऐसा
राम प्यारा ना इनके जैसा
मिला अमरत्व का वरदान
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम

राम नाम जो रटे तू मन में
कष्ट संताप रहे ना तन में
राजीव लगा ले भक्ति में तू ध्यान
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम

केसरी नंदन अंजनी का लाला
हनुमान है जिनका नाम
वो ही आयेंगे तेरे काम
©राजीव त्यागी
download bhajan lyrics (40 downloads)