नहीं देखा तेरा दरबार धोलागढ़

नहीं देखा तेरा दरबार धोलागढ़ वाली मैया
दर्शन को बड़ी बेकरार धोलागढ़ वाली मैया

में रोज करू विचार ना होवे जाना ना होवे जाना
नहीं जानू मेरी मैया कहा पे है आना कहा पे है आना
नहीं देता कोई साथ धोलागढ़ वाली मैया

मेने सबको कहते सुना है मैया के द्वारे जाए मैया के द्वारे जाए
उन पहाड़ो वाली माँ ने बुलावे भिजवाए बुलावे भिजवाए
कभी फुर्सत मिले तो मैया संदेशा भिजवाना

मेरे मन की यही एक आस मैया से मिलने की,
नहीं मेरे कोई पास दिल की कहने की दिल की कहने की
कोई नहीं है मेरे पास दिल की कहने की
कभी मुझे बुलाओ मैया जरा बतियाना

क्या मेरे लिए नहीं समय मैया जी मिलने का,
या फिर कोई बहाना बनाओ नहीं,
मुझे आना नहीं है मुझे आना
बस एक अर्जी सुन जाना मुझे भी बुलवाना
download bhajan lyrics (635 downloads)