नैन तेरे किरणों भरे

नैन तेरे किरणों भरे,
नैन तेरे किरणों भरे,
लायेंगे सवेरा मिटेगा अँधेरा,
माता रानी लगन तेरी लागी,
लगन तेरी रे,
नैन तेरे किरणों भरे,
नैन तेरे किरणों भरे,
लायेंगे सवेरा मिटेगा अँधेरा,
माता रानी लगन तेरी लागी,
लगन तेरी रे,
नैन तेरे किरणों भरे........

दिये आँधियों में तूने ही जलाये,
दिये आँधियों में तूने ही जलाये,
पानी की धार भी तो नइया बन जाए कोई चलके किनारा खुद आये,
माता रानी लगन तेरी लागी,
लगन तेरी रे,
नैन तेरे किरणों भरे,
लायेंगे सवेरा मिटेगा अँधेरा,
माता रानी लगन तेरी लागी,
लगन तेरी रे,
नैन तेरे किरणों भरे.......

कई बार जग ने चमत्कार देखे,
कई बार जग ने चमत्कार देखे,
कौन सी है बात बड़ी,
और भी जो एक बार,
सारा संसार देखे,
माता रानी लगन तेरी लागी,
लगन तेरी रे,
नैन तेरे किरणों भरे,
लायेंगे सवेरा मिटेगा अँधेरा,
माता रानी लगन तेरी लागी,
लगन तेरी रे,
नैन तेरे किरणों भरे......
download bhajan lyrics (494 downloads)