काम मुश्किल से मुश्किल आसन हो गया
शेरावाली की शरण में आराम हो गया
काम मुश्किल से मुश्किल आसन हो गया
उचे पर्वत पे दरबार लगाये चमत्कार हाथो हाथ दिखाए,
सारी दुनिया में मशहुर नाम हो गया
शेरावाली की शरण में आराम हो गया
भगतो को मैया का एक सहारा जिस ने भी मैया का नाम पुकारा
उसके जीवन का बिगड़ा हर काम हो गया
शेरावाली की शरण में आराम हो गया
मैया के भरोसे है जिसकी नैया
उसकी बन जाती खुद माँ खवैया
भव सागर से उसका बेडा पार हो गया
शेरावाली की शरण में आराम हो गया
तू आधी शक्ति है तू ही महामाई वेदों पुरानो ने महिमा है गाई,
कहे पवन चरणों में चारो धाम हो गया
शेरावाली की शरण में आराम हो गया