मैं मैया का दीवाना हो गया

जय माता दी , जय माता दी , जय माता दी ॥

आओ भक्तो आओ तुम झूमो नाचों गाओ
मैया की भक्ति मैं आज जयकारा लगाओ  ॥
मुझपे चढ़ा है ऐसा रंग
मैं मैया का दीवाना हो गया॥
इस जग से बेगाना हो गया  
मैं मैया का दीवाना हो गया

मेरी मैया करती है, भक्तो की रखवाली
करती बेडा पार ओ मेरी ,मैया भोलीभाली ॥
मैया ने दिया ... ऐसा रंग
मैं मैया का दीवाना हो गया॥
इस जग से बेगाना हो गया  
मैं मैया का दीवाना हो गया

मेरी मैया दरस दिखा दे, भरदे झोली खाली
पुरण सबके काज तू करती, मैया शेरावाली॥
दिल  में उठी है एक उमंग
मैं मैया का दीवाना हो गया ॥
इस जग से बेगाना हो गया  
मैं मैया का दीवाना हो गया

तुझको पूजूं , तुझको मानु ,तुझको ही मनाऊ
मैया तेरा दास हूँ में तो, तेरे ही गुण गाऊं ॥
भक्तों में मचा हुडदंग
मैं मैया का दीवाना हो गया॥
इस जग से बेगाना हो गया  
मैं मैया का दीवाना हो गया

जय माता दी , जय माता दी , जय माता दी  ॥

आओ भक्तो आओ तुम झूमो नाचों गाओ
मैया की भक्ति मैं आज जयकारा लगाओ ॥
मुझपे चढ़ा है ऐसा रंग
मैं मैया का दीवाना हो गया॥
इस जग से बेगाना हो गया  
मैं मैया का दीवाना हो गया

download bhajan lyrics (1010 downloads)