जिसकी लागी रे लगन भगवान में

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफ़ान में

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफ़ान में

तन का दिया मन की बाती
हरी भजन का तेल रे

काहे को तू घबराता है
ये तो प्रभु का खेल रे

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफ़ान में

इस दुनिया में कौन बनाये
सबके बिगड़े काम रे

अनहोनी को होनी करदे
उसका नाम है राम रे

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफ़ान में

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफ़ान में

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफ़ान में
श्रेणी
download bhajan lyrics (1782 downloads)