भक्त खड़े तेरे द्वार

भक्त खडा तेरे द्वार अर्जी ले कर के
सही करो करतार अर्जी ले कर के

प्रवेश मिले तब अन्दर आउ
अन्दर के पट खोल न पाऊ
दो शक्ति दातार  अर्जी ले कर के

अज्ञान मेरे को दूर हटा कर
अपने प्रभु को अन्दर पा कर,
करो मेरा उधार अर्जी ले कर के

ॐ आज तू भड भागी है इश्वर से ही अनुरागी है,
पार करो मझदार अर्जी ले कर ले
श्रेणी
download bhajan lyrics (537 downloads)