राधे तेरे चरणों में

राधे तेरे चरणों में मेरा ध्यान लग जाए,
तेरी कृपा से मेरा भाग जग जाए,
राधे तेरे चरणों में....

क़िस्मत बनाना भी है, तेरे हाथ में राधे,
तेरे हाथ में राधे, तेरे हाथ में राधे,
तेरे हाथ में राधे वो तीन लोक का स्वामी,
वो तीन लोक का स्वामी, मेरे साथ लग जाए,
राधे तेरे चरणों में, मेरा ध्यान लग जाए,
तेरी कृपा से राधे, मेरा भाग जग जाए,
राधे तेरे चरणों में....

करुनामई, किरापामई दयामई राधे, दयामई राधे,
करुनामई, किरापामई तेरे चरणों की रज मेरे,
तेरे चरणों की रज मेरे मस्तक पर लग जाए,
तेरी कृपा से राधे मेरा भाग जग जाए.....

ब्रह्माण्ड की स्वामिनी हो राधे श्री राधे,
पप्पू शर्मा जप करके, भव पार लग जाए,
तेरी कृपा से राधे मेरा भाग जग जाए........
श्रेणी
download bhajan lyrics (579 downloads)