शादी करा दे मेरी राधा के साथ

सेवा करेगी तेरी दिन और रात.
शादी करा दे मेरी राधा के साथ,
विनती करू माँ तेरे जोडू मैं हाथ,
शादी करा दे मेरी राधा के साथ,

खतने की तेरी माँ अब न उमरियाँ,
घर को संभाले गी अब वो गुजरियाँ,
गउये संभाले गी माखन निकाले गी ,
घर में बटाये गी तेरा माँ हाथ,
शादी करा दे मेरी राधा के साथ,

बाबा का हूका भरे गी वो आके जल्दी से मैया तू नेग पटा दे,
जंगल न जाऊगा माखन न खाऊगा,
अपने लला को देदे प्यारी सौगात,
शादी करा दे मेरी राधा के साथ,

छोटे कन्हैया की सुन कर के बाते,
खुशियों से छलकी रे मैया की आंखे,
बोली माँ लाला वो गोरी तू काला,
आगे क्या उसके है तेरी दिशा,
कैसे जमे गी जोड़ी राधा के साथ,
शादी करा दे मेरी राधा के साथ,

माना मैं मैया हु थोड़ा सा काला,
मेरा भी रज में है रुतबा निराला,
हर्ष वो दीवानी है प्रीत वो पुराणी है.
मेरा और राधा का जन्मो का साथ,
शादी करा दे मेरी राधा के साथ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1097 downloads)