मैं तो लहर लहर लहराई

मैं तो लहर लहर मैं तो लहर लहर,
मैं तो लहर लहर मैं तो लहर लहर,
मैं तो लहर लहर लहराई,
ब्रज सारो घूम आयी।।

देखी जनम भूमि मथुरा में आके,
किया नमन मैंने शीश झुका के.....-2
माटी चरणों की.....जय हो,
माटी चरणों की चूम आयी
ब्रज सारो घूम आयी।।
मैं तो लहर लहर मैं तो लहर लहर,
मैं तो लहर लहर मैं तो लहर लहर,
मैं तो लहर लहर लहराई
ब्रज सारो घूम आयी।।

घूमत घूमत मैं तो वृन्दावन आयी,
बांके बिहारी पे अर्जी लगायी....-2
मैं तो चूरमा को.....जय हो,
मैं तो चूरमा को लड्डू चढ़ा आयी,
ब्रज सारा घूम आयी।।
मैं तो लहर लहर मैं तो लहर लहर,
मैं तो लहर लहर मैं तो लहर लहर,
मैं तो लहर लहर लहराई
ब्रज सारो घूम आयी।।

देखी है शोभा मैंने गोवर्धन धाम की,
ऊँगली पे पर्वत लिए वहां खड़े है श्याम जी....-2
गिरीराज की.....जय हो,
गिरीराज की परिकम्मा दे आयी,
ब्रज सारो घूम आयी।।
मैं तो लहर लहर मैं तो लहर लहर,
मैं तो लहर लहर मैं तो लहर लहर,
मैं तो लहर लहर लहराई
ब्रज सारो घूम आयी।।
श्रेणी
download bhajan lyrics (478 downloads)