इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली

जय सियाराम ....जय जय सियाराम

जड़ से पहाड़ों को डाले उखाड़
थर्राते त्रिभुवन जब मारे दहाड़
बड़े बलशाली हैं बाबा बजरंग बली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली

भूत प्रेत कांपे नाम सुनते महावीर का जब
दम दानवो के निकलते याद आती है रणधीर की जब
लाल ही तन लाल बदन लाली भी निराली है बाबा बजरंग बली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली

दे मुद्रिका माँ सिया को शोक मोह सारा उनका निबारा
फल खाये उपवन उजाड़ा दुष्ट अक्षय पटक कर  के मारा
लंका जला अंजनी लाला पूँछ जल में बुझा ली है बाबा बजरंग बली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली

संजीवनी संग पूरा द्रोणागिरी उठाकर के लाये
लंका से ला बैध जी को प्राण भ्रातः लखन के बचाये
सियाराम मन में देख लो छाती चीयर डाली है बाबा बजरंग बली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली

राम सब काम करते सब जियें राम के ही सहारे
पर आपने तो है हनुमत काम सब राम के भी सँवारे
खाली कोई लौटा नहीं गर का सवाली है बाबा बजरंग बली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली

भक्त वत्सल दीनानाथ हनुमत दीं बंधू दया चाहता है
चरणों का चेला मयंक है कृपा भिक्षा सदा मांगता है
सरकार के दरबार से कोई जाता ना खाली है बाबा बजरंग बली
इनकी महिमा निराली है बाबा बजरंगी बली
download bhajan lyrics (528 downloads)