मेरी अर्जी कर मंजूर

मेरी अर्जी कर मंजूर बाबा बाबा लाल लंगोटे वाले हो,
अरधर  लाल लंगूर बजरंग भक्तो के रखवाले हो,
मेरी अर्जी कर मंजूर बाबा..

चौबीस घंटे नाम रटे जा हनु हनु हनुमान रटे जा,
तेरी जोत पे ध्यान रटे जा जबसे होश सम्बाले हो,
मेरी अर्जी कर मंजूर बाबा....

छोटा सा दरबार सजाया,
उस में हनुमत मने बिठिया,
एक दो बै सपने में आया जग के तू रखवाले हो,
मेरी अर्जी कर मंजूर बाबा....

चोला धरा सिंधुरी रंग का,
देदे दूत मने कोई ढंग का,
मेट दे मेरे दिल की शंका,
सबके संकट काटे हो,
मेरी अर्जी कर मंजूर बाबा

अशोक भगत तने तोवन लगाइयाँ,
मेहंदीपुर मंदिर में आ गया,
बैठा तू मेरे घाट में पगाया,
तेरे खेल निराले हो,
मेरी अर्जी कर मंजूर बाबा

download bhajan lyrics (1050 downloads)