सांवरिया मेरे साँवरिया

सांवरिया मेरे साँवरिया,
आजा मेरे सावरिया,
साँवरिया मेरे सावरिया,
तेरे दरस को तरस गई रे,
हो गई मैं तो बाँवरिया,
साँवरिया मेरे सावरिया।

धुन मुरली की मुरलीवाले,
अपनी तुम सुनाने,
मथुरा से आओगे कब,
वृन्दावन रास रचाने,
तेरी राह निहारूं बैठी,
मैं तो कदम्ब सांवरिया,
साँवरिया मेरे सावरिया।

तेरी छवि बसी है मन में,
मेरे शाम सवेरे,
जुड़ चूका है तार साँसों का,
अब तेरे संग मेरे,
सूना सूना पनघट लागे,
भरने जाऊं जब गगरिया,
साँवरिया मेरे सावरिया

श्रेणी
download bhajan lyrics (558 downloads)