मन में धारण करो माँ का नाम

मन में धारण करो माँ का नाम संतोषी मैया बिगड़े बनाये सबके काम
माता सब के काज सवारे जो भी आता उनके द्वारे
माँ केह कर जो उनको पुकारे मैया उनकी बिगड़ी सवारे
मैया उनके भर दे भण्डार
मन में धारण करो माँ का नाम संतोषी मैया बिगड़े बनाये सब के काम

दानी है वो है महादानी मैया जी संतोषी रानी,
वो तो सबकी लाज बचाए भटके हुए को राह दिखाए
जो भी मैया जी को ध्याये मैया उसकी हमे है पाए
नजरे कर्म की करती निघाये मिले है खुशिया उसको तमाम
संतोषी मैया बिगड़े बनाये सब के काम

कैसे करू मैं उसकी बड़ाई संतोषी माँ सब की सहाई
वो है ग्यानी हम है अज्ञानी हम है भिखारी तुम हो रानी
दानीयो में माँ बड़ी दानी मैया संतोषी रानी
केहता शंकर तुम्हरी वाणी
भजे शंकर सदा तेरा नाम
संतोषी मैया बिगड़े बनाये सब के काम
download bhajan lyrics (532 downloads)