लक्ष्मी जी आई सपने में

लक्ष्मी जी आई सपने में मेरी किस्मत खुलने वाली है,
मैया ने मुझको वचन दिया मेरी लॉटरी लगने वाली है,
लक्ष्मी जी आई सपने में मेरी किस्मत खुलने वाली है,

लक्ष्मी गणेश की मूरत है दीपो से सजी ये थाली है,
घर घर होता लक्ष्मी पूजन ये रात कितनी निराली है,
है धुप सुगंदित फूल भी है मेरे घर भी आज दिवाली है.,
लक्ष्मी जी आई सपने में मेरी किस्मत खुलने वाली है,

श्री धन कुबेर संग धन वनती महाराज का पूजन करना,
श्री राम नाम को जपना है अपना तन मन अर्पित करना,
आरती है करनी मिल जल कर,
हाथो से भजानि ताली है.
लक्ष्मी जी आई सपने में मेरी किस्मत खुलने वाली है,

विष्णु जो के हिर्दय समाई जो कमल है वासनी कहलाती,
यो शक्ति है सारे जग की सुख समृद्धि से नहलाती,
जिस जिस ने धाया माँ लक्ष्मी को कहे जेब मेरी न खाली है,
लक्ष्मी जी आई सपने में मेरी किस्मत खुलने वाली है,
download bhajan lyrics (851 downloads)