मेरे है महाकाल

महाकाल
कलातीत कल्याण कल्पान्तकारी। सदा सज्जनानन्ददाता पुरारी,
चिदानंद संदोह मोहापहारी। प्रसीद प्रसीद प्रभो मन्मथारी,
प्रसीद प्रसीद प्रभो मन्मथारी....

महाकाल
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
कालो के है काल मेरे है महाकाल,
कालो के है काल मेरे है महाकाल,
देवो में देव निराला, जिनका राजा निराला,
जिनका राजा निराला, जिनका राजा निराला,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय....

नंदी की करते सवारी संग में गौरा महतारी,
गोद में गणपति बाप्पा सुख करता दुःख हरता,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय.....

ब्रम्हा ने क्रोध दिलाया रौद्र रूप फिर आया,
फिर भये कल भैरव ब्रम्हा का सिर जिसने काटा,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय....

तन पे भस्म रमय जटा में गंगा मैया,
ओ भोले भंडारी लाज रखो अब हमारी,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय.....

जिनमे तुम हो विराजे शिप्रा जी के किनारे,
तीन लोक के स्वामी महाकाल कैलाशी,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (401 downloads)