जाहा बाजे साईं धुनी वाहा कोई कमी नही

जाहा बाजे साईं धुनी वाहा कोई कमी नही
आनंद में है सारे मुशकिल में कोई नही,

आये है तेरे द्वारे हम आँखे मल मल कर
अब वक़्त है जागने का सोने की घडी नही
जाहा बाजे साईं धुनी वाहा कोई कमी नही

किस्मत ने है साईं मिलाया जन्मो का है चक्कर कटाया,
जब थामा है इक बार उसने तुझे छोड़े गे कभी नही
जाहा बाजे साईं धुनी वाहा कोई कमी नही
श्रेणी
download bhajan lyrics (500 downloads)