मेरे माँ के प्यार जैसा मुझसे भी प्यार जताते माँ

मुझे लोरी गा के सुला दे माँ
मेरी माँ के प्यार जैसा मुझसे भी प्यार जता दे माँ
मेरी माँ मेरी माँ मेरी माँ

मैं तुझसे रज रज प्यार करू तेरी सेवा दिन रात करू
फिर भी पाऊ न चैना मुझे बस इतना है केहना
मेरे दिल को चैन दिला दे माँ मेरी माँ के प्यार जैसा मुझसे भी प्यार जता दे माँ


इतना टूट गया दिल मेरा जोड़ न कोई पाया
लगता मुझे रूठ गया है अब अपना ही साया ,
मुझको मुझसे  तू मिला दे माँ मेरी माँ के प्यार जैसा
मुझसे भी प्यार जतादे माँ .......

मैं बेटा नादान हु तेरा ही मुझको ही सहारा
तेरे आँचल की छाया में है मेरा उजियारा
मेरी गलती जो हिया बुला दे माँ
मेरे माँ के प्यार जैसा मुझसे भी प्यार जताते माँ

सब को जाना है इक दिन मुझको भी छोड़ गई माँ ,
सांसे टूटी बेटाछुटा बंधन तोड़ गई माँ मुझे थोडा और रुला दे माँ
मेरे माँ के प्यार जैसा मुझसे भी प्यार जताते माँ
download bhajan lyrics (546 downloads)