भजन के बिना तूने ये जीवन गंवाया

भजन के बिना तूने ये जीवन गंवाया,
कभी ये ना सोचा कि इस जग में,
आकर क्या तूने खोया क्या तूने पाया……..

जिसने दी ज़िन्दगी,उसने सब कुछ दिया,
भूलकर ना कभी नाम उसका लिया,
श्याम नाम के बिन नही कोई दूजा,
हरि नाम के बिन नही कोई दूजा,
तेरा साथ छोड़ेगा तेरा ही साया….

मोह माया के बंधन में है तू फंसा,
ना कभी सोचता क्या बुरा क्या भला,
सभी जानता है मगर जानकर भी,
की अमृत समझकर जहर तूने खाया…

download bhajan lyrics (512 downloads)