आये है साईं हम

आये है आये है साईं हम दूर करो दूर साईं बाबा साईं बाबा सारे गम

तुम बिन नही है गुजारा तुम ही हो साईं सहारा,
तुम्हे पाके खुश है मेरा दिल तुम हो साईं मेरी मंजिल
लोह लगी तुमसे विनती है अब तुम से तुम से लगी है अब लगन
आये है आये है साईं हम दूर करो दूर साईं बाबा साईं बाबा सारे गम

तुम रब के प्यारे हो साईं दर आप का है निराला,
दुआओं से है आप की बस मेरी जिन्दगी में उजाला,
तुम ही निगेवाह हो तुम साईं दिल जा हो तुम ही हो मेरा भरम,
आये है आये है साईं हम दूर करो दूर साईं बाबा साईं बाबा सारे गम

दर पे तुम्हारे खुदा की रेहमत मेरे साईं बरसे
जो दिल में लाये उमीदे वो पूरी इक पल  में करले,
पूरी हर आशा हो ना ही निराशा हो ना ही हो आँख नम
आये है आये है साईं हम दूर करो दूर साईं बाबा साईं बाबा सारे गम
श्रेणी
download bhajan lyrics (507 downloads)