मेरी नैया लगादे पार

मेरी नैया लगादे पार साईं शिर्डी वाले,
तेरे हाथो में पतवार साईं शिर्डी वाले,
मेरी नैया लगादे पार साईं शिर्डी वाले,

गेहरा है सागर बाबा लेहरो का शोर है
गिरी है तूफानों में और आंधियो का जोर है,
जाए दुभ न ये मजधार साईं शिर्डी वाले
मेरी नैया लगादे पार साईं शिर्डी वाले,

छोड़ दी नैया मैंने तेरे ही सहारे पे
बन के खावैयाँ तुही लगाये गा किनारे पे,
तुझपर है मुझे इतवार साईं शिर्डी वाले,
मेरी नैया लगादे पार साईं शिर्डी वाले,

मैं हु कमजोर मेरा दिल कमजोर है
मेरी जिन्दगी की बाबा तेरे हाथ डोर है,
मेरी विनती कर सवीकार साईं शिर्डी वाले
मेरी नैया लगादे पार साईं शिर्डी वाले,

बिना तेल बाती तूने दीप जलाए है
डूबते बचाए लाखो पार लगाये है,
कुछ दास पे कर उपकार साईं शिर्डी वाले,
मेरी नैया लगादे पार साईं शिर्डी वाले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (709 downloads)