राम जय जय राम सियाराम जय जय राम,
श्री राम जपते जाना
श्री राम
श्री राम जपते जाना
श्री राम
अगर चाहो हनुमान को पाना राम नाम को भूल ना जाना
राम नाम ह्रदय में बसाना तुम
श्री राम जपते जाना
श्री राम
अगर चाहो हनुमान को पाना राम नाम को भूल ना जाना
राम नाम ह्रदय में बसाना तुम
श्री राम जपते जाना
श्री राम
जिनके चरणों का मैं दीवाना उनका कण कण में है ठिकाना
श्री राम का मैं सेवक हूँ जाने है सारा ज़माना
भक्तो के संशय को मिटाया अपना सीना चीर दिखाया
रख के अंदर सियाराम का सबको ही दर्शन कराया
राम जय जय राम सियाराम जय जय राम
औशचर ये सबने माना
श्री राम जपते जाना
श्री राम
श्री राम जपते जाना
श्री राम
जो चाहे चिंता को मिटाना मेरे प्रभु की शरण में आना
मनोकामना पूरी होंगी खुशियो का पाये खज़ाना
दशरथनंदन अजिर बिहारी वो है जग के पालनहारी
संतजनो को तारने वाले विष्णु के वो अवतारी
राम जय जय राम सियाराम जय जय राम,
ग्रंथो का ये बताना
श्री राम जपते जाना
श्री राम
श्री राम जपते जाना
अगर चाहो हनुमान को पाना राम नाम को भूल ना जाना
राम नाम ह्रदय में बसाना तुम
श्री राम जपते जाना
श्री राम
श्री राम जपते जाना
श्री राम
राम जय जय राम सियाराम जय जय राम,