कान्हा मेरे कान्हा कभी मेरे घर भी आ जाना

कान्हा मेरे कान्हा कभी मेरे घर भी आ जाना
मुझे आके दर्श दिखा जाना
कान्हा मेरे कान्हा कभी मेरे घर भी आ जाना

स्वागत में तेरे पलके बिछाऊ माखन मिशरी का भोग लगाऊ,
कभी भोग लगाने आ जाना भगतो का मान बड़ा जाना
कान्हा मेरे कान्हा कभी मेरे घर भी आ जाना

आँगन बुहारू बाट निहारु तन मन अपना कान्हा तुझपे मैं वारु
मुझे आकर गले लगा जाना अखियो की प्यास बुजा जाना
कान्हा मेरे कान्हा कभी मेरे घर भी आ जाना

सोरव मधुरकर की अर्जी सुन ले कन्हिया
आजा रे आजा अब बंसी बजाईआ
बंसी की तान सुना जाना मेरी भी आस पूरा जाना
कान्हा मेरे कान्हा कभी मेरे घर भी आ जाना
श्रेणी
download bhajan lyrics (451 downloads)