देखो एक बाला जोगी

देखो एक बाला जोगी लला के दर्शन आयो,
मैया यशोदा जी के द्वार,
जोगीड़ा जोगीड़ा जोगिड़ा जोगीड़ा,जोगीडा जोगीड़ा,

लाला का मैय्या मुझको दर्शन करादे,
चरण रज कन्हैया जी का हमको दिलादे,
तेरा मैं दरवार ना छोडू,
के दर से ना मुख मोडू ,
जोगी की है ललकार,
जोगीड़ा जोगीड़ा .....

लाला से तेरो मैया जन्मों का नाता,
मैं हूं भिखारी तेरा लाला में दाता,
तेरी मैं पैया पकड़ू तुझसे हाथ में जोडू
जोगी की सुनले मा पुकार ,
जोगीड़ा जोगीड़ा.......

लाला का मैया जी ने दर्शन कराया,
चरण रज कन्हैया जी का भोला बाबा पाया,
तेरो लाला है प्यारो जगत से है ये न्यारो,
हरेगा धरा का भव भार,
जोगीड़ा जोगीड़ा.....

पं कमलेश उपाध्याय 8421815181

श्रेणी
download bhajan lyrics (1005 downloads)