तेरा दर्शन हो रहा

ये तुम्हारी है कृपा मां, तेरा दर्शन हो रहा,
तेरा दर्शन हो रहा मां, तेरा दर्शन हो रहा,
मां तेरा दर्शन हो रहा,
ये तुम्हारी है कृपा मां, तेरा दर्शन हो रहा………….
मां तेरे नवरात्रे आये, सारे जग में धूम है,
हो रहा घर घर में कीर्तन, तेरा दर्शन हो रहा…………

सज गए मंदिर तुम्हारे भीड़ दर पे हो गयी,
हो रहा है पूजा अर्चन तेरा दर्शन हो रहा,
ये तुम्हारी है कृपा मां, तेरा दर्शन हो रहा………..

हर ज़ुबाँ पे नाम तेरा हर तरफ़ जलवा तेरा,
नौ नौ रूपों का है वंदन तेरा दर्शन हो रहा,
तू ही माता तू विधाता सृष्टि तेरे हाथ में,
दुनिया है तुमसे ही रोशन तेरा दर्शन हो रहा………
ये तुम्हारी है कृपा मां, तेरा दर्शन हो रहा……..


तू ही माता तू विधाता
सृष्टि तेरे हाथ में-2
दुनिया है तुमसे ही रोशन तेरा दर्शन हो रहा।
ये तुम्हारी है कृपा मां, तेरा दर्शन हो रहा……..


देवता भी कर रहे हैं फूलों की वर्षा घनी
कर रहे त्रिदेव वंदन तेरा दर्शन हो रहा,
ये तुम्हारी है कृपा मां, तेरा दर्शन हो रहा……..

देना हमको सेवादारी चोखानी की अर्ज है,
सेवा में अर्पित है तन मन तेरा दर्शन हो रहा,
ये तुम्हारी है कृपा मां, तेरा दर्शन हो रहा……….
download bhajan lyrics (492 downloads)