नाचेंगे सारी रात

नाचेंगे सारी रात मैया के जगराते में,
माँ का सच्चा है दरबार माँ की महिमा अप्रम पार,
आये माँ के भकत हज़ार मइयां के जगराते में,
नाचेंगे सारी रात..

माँ बैठी सिंह सवार भवानी शेरो वाली,
मैया बड़ी दयालु मेरी माँ मेहरो वाली,
माँ के जैसा और न दूजा माँ की करते सभी पूजा,
खुले मैया के भण्डार मैया के जगारते में,
नाचेंगे सारी रात.......

ज्योति का लश्कारा चम् चम चमक रहा है,
माँ का रूप सलोना धम धम धमक रहा है,
मेरी मैया बड़ी है भोली सबकी भरती मैया झोली,
करे भक्तो से माँ प्यार मैया के जगराते में,
नाचेंगे सारी रात....

पहले पूजे गणेश दूजे बजरंग बलकारी,
सिमरु अपने गुरु विनय माँ करू तुम्हारी,
मैया विनती बारम बार मेरा ख़ुशी रहे परिवार,
गिरी नैया  हो जाये पार मैया के जगराते में,
नाचेंगे सारी रात
download bhajan lyrics (918 downloads)