निर्धन का प्यार

खाटू वाले साँवरे, आना मेरे गाँव रे -2
निर्धन का प्यार, कहीं भूल नहीं जाना रे,

तू ही मेरा यार है, मेरा दिलदार है,
निर्धन का प्यार, कहीं भूल नहीं जाना रे,
भूल नहीं जाना रे, भूल नहीं जाना रे,
निर्धन का प्यार, कहीं भूल नहीं जाना रे…………..


वादा दिया था, वादा निभाना,
श्याम साँवरे, भूल नहीं जाना -2
खाटू वाले साँवरे, आना मेरे गाँव रे,
निर्धन का प्यार, कहीं भूल नहीं जाना रे,
तू ही मेरा यार है, मेरा दिलदार है,
निर्धन का प्यार, कहीं भूल नहीं जाना रे,
भूल नहीं जाना रे, भूल नहीं जाना रे,
निर्धन का प्यार, कहीं भूल नहीं जाना रे………….


तू ही मेरी शान है, तू ही अरमान है,
तेरे नाम से ही, मेरी पहचान है -2
खाटू वाले साँवरे, आना मेरे गाँव रे,
निर्धन का प्यार, कहीं भूल नहीं जाना रे,
तू ही मेरा यार है, मेरा दिलदार है,
निर्धन का प्यार, कहीं भूल नहीं जाना रे,
भूल नहीं जाना रे, भूल नहीं जाना रे,
निर्धन का प्यार, कहीं भूल नहीं जाना रे…………..


तेरे सिवा बाबा कोई ना हमारा,
कहते हैं तुझको हारे का सहारा -2
खाटू वाले साँवरे, आना मेरे गाँव रे,
निर्धन का प्यार, कहीं भूल नहीं जाना रे,
तू ही मेरा यार है, मेरा दिलदार है,
निर्धन का प्यार,
कहीं भूल नहीं जाना रे,
भूल नहीं जाना रे.....
download bhajan lyrics (528 downloads)