तारा है सारा जमाना

तारा है सारा जमाना,
श्याम हम को भी तारो ।
हम को भी तारो,
श्याम हम को भी तारो...-2


हम ने सुना है,
श्याम मीरा को तारा -2
मीरा का करके बहाना,
श्याम हम भी तारो ।
तारा है सारा जमाना....


हमने सुना है,
श्याम द्रोपदी को तारा -2
साडी का करके बहाना,
श्याम हम को भी तारो ।
तारा है सारा जमाना....


हमने सुना है,
श्याम कुब्जा को तारा -2
चन्दन का करके बहाना,
श्याम हम को भी तारो ।
तारा है सारा जमाना.....


हमने सुना है,
श्याम गणिका को तारा...-2
तोते का करके बहाना,
श्याम हम को भी तारो ।
तारा है सारा जमाना.....


हमने सुना है,
श्याम अर्जुन को तारा -2
गीता का करके बहाना,
श्याम हम को भी तारो ।
तारा है सारा जमाना.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (503 downloads)