जिस भजन में राम का नाम

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए -2
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी रुलाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥


चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए -2
चाहे भाई कितना बैरी हो,
उसे राज़ छुपाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥


चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर में घुमाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम न हों,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (517 downloads)