मेरी ले जा खड़ाउ भरत भैया,
भरत भैया छोटे भैया,
मेरी ले जा खड़ाउ भरत भैया.....
ले जा खड़ा हूं, इन्हें चौकी पर रखना,
राजा का फर्ज निभाना भैया,
मेरी ले जा खड़ाउ भरत भैया.....
मात सुमित्रा विनय मेरी सुनियो,
विनय मेरी सुनियो, अरज मेरी सुनियो,
मेरे संग रहे लक्ष्मण भैया,
मेरी ले जा खड़ाउ भरत भैया.....
मात केकई से हाथ जोड़ कहियो,
हाथ जोड़ कहियो, मेरी विनती सुनायो,
तेरा कछु ना कसूर मैया,
मेरी ले जा खड़ाउ भरत भैया.....
माता कौशल्या को जाए समझाइयो,
जा समझाइयो मेरी विनती सुनाइयो,
चौदह बरस पीछे आमें मैया,
मेरी ले जा खड़ाउ भरत भैया.....
अवधपुरी में जाकर कहियो,
जाकर कहियो उन्हें समझाइयो,
कर्म का लेख मिटे ना भैया,
मेरी ले जा खड़ाउ भरत भैया.....