महादेव तेरा शुक्रिया

महादेव मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
भोलेनाथ मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया

जलाधार से प्रसाद से हाथ जोड़े भाव से
करूं मैं तेरा शुक्रिया,
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
महादेव मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया


तुम ही साधक की साधना, तुम ही सागर तुम साहिल हो -2
तुम हो बसते हर एक कण में तुम ही शाश्वत तुम क्षणिक हो
तुमसे मिलकर इतना जाना जो हाथ तुमको थमा दिया
फिर डर नहीं किसी बात का महादेव ने गले ला लिया
महादेव मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
शंभूनाथ मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया


गलती मेरी थी याद तुमको करता था बस दुख घड़ी में
हारा मन जब बेसहारा बनके आया तेरे दर पर
तुमसे था लिपटा कर रोया तुमने ही तो सर सहलाया
और सुनके मेरी रूहानी बातें जीवन नूरानी बना दिया
महादेव मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया,
दीनानाथ मेरे कैसे करूं तेरा शुक्रिया
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया

जलाधार से प्रसाद से हाथ जोड़े भाव से
करूं मैं तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया
महादेव मेरे
भोलेनाथ मेरे
शंभूनाथ मेरे
दीनानाथ मेरे
तेरा शुक्रिया तेरा शुक्रिया
श्रेणी
download bhajan lyrics (459 downloads)