देखो देखो भोले जी की आ गई बारात

देखो देखो भोले जी की आ गई बारात,
माथे पे चंदा गले में काले नाग,
जता में गंगा विराज रही है शुक्र शनिशर साथ,
देखो देखो भोले जी की आ गई बारात,

भुत्त प्रेत संग बसम लगा के बेल पर चढ़ कर चले बिहाने,
गले में ढाल रहे मुंड माला डमरू लेकर हाथ,
देखो देखो भोले जी की आ गई बारात,

ढोल नगाड़े बाज रहे है झूम झूम सब नाच रहे है,
सल्फा गांजा चिलम चढ़ा कर मस्त है भोले नाथ,
देखो देखो भोले जी की आ गई बारात,

देख बाराती सब गबराये गोरा मंद मंद मुस्काये,
देख के ऐसा दुहला सबके उड़ गए होश हवा,
देखो देखो भोले जी की आ गई बारात,

राजा हिमाचल करे विदाई गोपी की अखियां भर आई,
नंदी बैठ गोरजा चाली शिव शम्भू के साथ,
देखो देखो भोले जी की आ गई बारात,
श्रेणी
download bhajan lyrics (1102 downloads)