महिमा खाटू वाले की

खाटू वाले को अपना बना लीजिये,
काम फिर चाहे कुछ भी करा लीजिये। -2


ये तो पत्थर जो हिरा बनादे,
ये तो सागर को गाघर में पादे,
चाहे मिट्टी को..... सोना करा लीजिये..... -2
काम फिर चाहे कुछ भी करा लीजिये......


लोग कहते है शीष का दानी,
महाभारत में आती कहानी,
प्रीत चरणों से.... इनके लगा लीजिये..... -2
काम फिर चाहे कुछ भी करा लीजिये......


जिनकी पूजा है करता ज़माना,
बाबा वर्मा उसी का दीवाना,
भेंट फूलों की......चढ़ा दीजिये..... -2
काम फिर चाहे कुछ भी करा लीजिये......  
download bhajan lyrics (470 downloads)